आंध्र प्रदेश।Andhrapradesh Crime News इस वक्त की आपराधिक खबर आंध्रप्रदेश के गुंटूर इलाके से सामने आ रही है जहां पर एक शख्स ने पत्नी से तलाक पाने के लिए ऐसी करतूत की कि आप भी हैरान रह जाएगे। जी हां आरोपी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को HIV संक्रमित खून चढ़वा दिया। जिसका पता रेग्यूलर चेकअप के दौरान पता लगा है।
जाने क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, यह घटना का 40 वर्षीय आरोपी रामचरण ताडेपल्ली का रहने वाला है जिसमें उसने अपनी पत्नी से तलाक पाने के लिए प्लान बनाया। वह प्रेग्नेंट वाइफ को झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया। डॉक्टर ने महिला से कहा कि प्रेग्नेंसी में उसे जरूरत पड़ेगी, इसलिए खून चढ़ाना पड़ेगा। यह खून HIV इन्फेक्टेड था। जहां पर रूटीन चेकअप के दौरान महिला को पता चला कि, वे HIV पॉजीटिव है, इसके बाद उसने पति से पूछा कि उसने क्या करवाया था। इस पर चरण ने कहा कि आंगनवाड़ी में टीका लगवाने से उसे इंफेक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि, आरोपी का विशाखापत्तनम की एक महिला से अवैध संबंध जिसके चलते आरोपी ने यह वारदात की है।
आरोपी पति को किया गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, ताडेपल्ली पुलिस ने चरण को अरेस्ट कर लिया है। वह उससे पत्नी के आरोपों के बारे में पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित का यह भी आरोप है कि चरण उससे छुटकारा पाना चाहता था, इसलिए HIV के साथ-साथ चरण उसे धीमा जहर भी दे रहा था