Andhra Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा, भगदड़ से सात लोगों की गई जान

Andhra Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा, भगदड़ से सात लोगों की गई जान

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू के एक रोड शो में हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान भगदड़ मच गई। जिस वजह से अब तक 7 लोगों की जान चली गई है।

पुलिस ने बताया कि आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के कांडुकुर में बुधवार को नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। यह हादसा तब हुआ जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोडशो को संबोधित कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी। इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी । पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर बाद में सामने आयेगी। घायलों का इलाज चल रहा है।

सहायता की घोषणा

टीडीपी नेता नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है और इसके अलावा उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षित करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article