Srikakulam Temple Stampede: AP के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Srikakulam Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एकादशी के अवसर पर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।

Srikakulam Temple Stampede: AP के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

हाइलाइट्स

  • श्रीकाकुलम मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालु घायल
  • एकादशी पर भारी भीड़ से मचा हड़कंप
  • सीएम नायडू ने जताया दुख, जांच के आदेश

Srikakulam Temple Stampede: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले (Srikakulam District) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। काशीबुग्गा (Kasibugga) स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Venkateswara Swamy Temple) में एकादशी (Ekadashi) के अवसर पर उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ (Stampede) मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौत (Devotees Death in Temple Stampede) हो चुकी है। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1984521716966502860

कैसे हुआ हादसा – एकादशी पर उमड़ी थी भारी भीड़ 

[caption id="attachment_924026" align="alignnone" width="1056"]publive-image एकादशी पर उमड़ी थी भारी भीड़[/caption]

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को एकादशी पर्व के मौके पर हजारों श्रद्धालु वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर श्रीकाकुलम में दर्शन के लिए पहुंचे थे। भीड़ इतनी अधिक थी कि दर्शन के दौरान अचानक धक्का-मुक्की (Panic and Chaos) शुरू हो गई। कुछ ही पलों में स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। कई लोग गिर पड़े, जिससे अन्य लोग भी उनके ऊपर गिरते चले गए।

घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। श्रीकाकुलम पुलिस (Srikakulam Police) और प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों (Nearby Hospitals) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जैसे ही भगदड़ की खबर फैली, श्रीकाकुलम जिला प्रशासन (District Administration) हरकत में आया। मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने भीड़ को नियंत्रित करने में कई घंटे तक मशक्कत की। मंदिर प्रशासन (Temple Management) ने कहा है कि हादसे की विस्तृत जांच (Investigation) की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने मंदिर परिसर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू (K. Atchannaidu) भी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने राहत कार्यों की निगरानी की।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर  में हुई घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने संज्ञान लेते हुए दुख जताया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पोस्ट करते हुए लिखा, "श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना दुखद है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण करें।

सीएमओ ने जारी किया बयान

आंध्र प्रदेश  के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई। जिस कारण कई श्रद्धालू इस घटना में घायल हो गए हैं। यह घटना एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की वजह से हुई है।  श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।  पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे है। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाने के लिए मंदिर के अधिकारियों से बात की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article