Andhra Pradesh Road Accident: ट्रक और खड़ी लॉरी के बीच भयानक टक्कर से बड़ा हादसा, 6 लोगों की दुखद मौत

आंध्र प्रदेश । Andhra Pradesh Road Accident: सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर पलनाडु ज़िले में एक ट्रक और एक खड़ी लॉरी के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। बताते चलें कि, मिनीवैन में 39 यात्री सवार थे और ये हादसा हो गया।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, गुरजाला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जयराम ने जैसा कि, बताया हादसे में मिनीवैन श्रीशैलम से आ रही थी। दुर्घटना के समय मिनीवैन में 39 यात्री सवार थे। जहां पर अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी लॉरी से टकरा गया है। बताते चलें कि, इनमें छह लोगों की मौत हो गई। अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी ने कहा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और बचाव कार्य शुरु किया।
आंध्र प्रदेश के पलनाडु ज़िले में एक ट्रक और एक खड़ी लॉरी के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है: जयराम, DSP, गुरजाला, आंध्र प्रदेश pic.twitter.com/De4ajao5Er
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
मामले में जांच जारी
आपको बताते चलें कि,घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
0 Comments