आंध्रप्रदेश। देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों के बीच एक चौंकाने वाली खबर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से सामने आई है जहां पर इस वेन्नेला लासा गांव में 17 से 25 तारीख तक के लॉकडाउन लग गया है। कोरोना नहीं इसकी वजह अंधविश्वास है जी हां यहां गांव के लोग इस वजह से घर में कैद है।
जानें पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सर्बुजील्ली मंडल के वेन्नेला लासा गांव से सामने आया है। जहां पर लोग अंधविश्वास के चलते घरों में कैद हो गए है। बताते चले कि, यहां एक घर ही नहीं बल्कि पूरा गांव लॉकडाउन में रह रहा है। इसे लेकर कारण बताया जा रहा है कि, अंध विश्वास को कायम रखने के लिए किया गया है. गांव वालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में कई लोग बीमार पड़ रहे हैं, बुखार या किसी दूसरी बीमारी से परेशान हैं इसके अलावा मौते भी हो रही है इसलिए लॉकडाउन लग गया है।
गांव में तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहे लोग
आपको बताते चलें कि, गांव में फैली समस्या को देखते हुए विजयनगरम से तांत्रिक बुलाकर तंत्रमंत्र का सहारा भी लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि, कोई दुष्ट शक्ति ने गांव में प्रवेश किया है. जो गांव में सभी को बीमार कर रही है। जिससे बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है ताकि गांव के लोग बाहर ना जाए और बीमारी थम जाए।