Advertisment

Anarsa Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं उत्तर भारत की पारंपरिक मिठाई चावल के अनरसे

Anarsa Recipe: स्वाद से भरपूर अनरसे किसी खास मौके पर भारतीय घरों में बनाए जाते हैं. अनरसा उत्तर भारत की पारम्परिक मिठाई है.

author-image
Bansal news
Anarsa Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं उत्तर भारत की पारंपरिक मिठाई चावल के अनरसे

Anarsa Recipe: स्वाद से भरपूर अनरसे किसी खास मौके पर भारतीय घरों में बनाए जाते हैं. अनरसा उत्तर भारत की पारम्परिक मिठाई है. यह मिठाई खासतौर पर फेस्टिवल सीजन में तो विशेष तौर पर बनाए जाते हैं.

Advertisment

आजकल बाजारों में भी अनरसे आसानी से मिल जाते हैं,लेकिन अगर आप अगर घर पर ही स्वाद से भरपूर अनरसे बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं बनाने कि आसान रेसिपी:

अनरसा बनाने के लिए सामग्री

-- चावल

-- दही

-- तिल

-- चीनी पाउडर

-- देसी घी

अनरसा बनाने की विधि

अनरसा बनाने की लिए सबसे पहले चावल को दो से तीन दिन पहले ही पानी में भिगोकर रख दें.

हर 24 घंटे के अंतराल में इसका पानी बदल दें.

तय समय के बाद चावल का पानी निकाल दें और भीगे चावलों को मोटे कपड़े पर फैलाकर छाया वाली जगह पर सुखाने के लिए रख दें.

Advertisment

जब चावल का ज्यादातर पानी सूख जाए तो उनमें नमी बरकरार रहे तो चावल को मिक्सी में आटे जैसा पीस लें.

इसके बाद इस आटे को छलनी से छान लें और एक बड़ी मिक्सिंग बाउल में डाल दें.

अब आटे में चीनी पाउडर और थोड़े से घी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.

Advertisment

उसके बाद दही को मथें और उसकी मदद से आटे को सख्त गूंथ लें. (और ढक कर रख दें)

अब एक बार फिर से आटा लेकर उसे गूंथें.

इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और उन्हें तिल में लपेट लें.

जब लोई के चारों ओर तिल अच्छे से चिपक जाए तो उसके दोनों हथेलियों के बीच रखकर दबाएं और चपटा कर लें.

इसी तरह सारी लोइयों से अनरसे बना लें. इसके बाद एक कड़ाही में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.

Advertisment

जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें अनरसे डालें और पलट पलटकर अनरसे को गोल्डन ब्राउन होने फ्राई करें.

अब अनरसों को ठंडा होने रख दें.

स्वाद से भरपूर अनरसे बनकर तैयार हो चुके हैं. इन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर रखें.

ये भी पढ़ें:

Viral Video: महिला ने बनाए Parle-G बिस्किट के पकौड़े, वायरल वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज़

Exam Advice: इन नियमों के साथ करें परीक्षा की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका महामुकाबले में कैसी होगी टीम, पिच और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

Success Story of an IAS Officer: मां करती थी मजदूरी, बेटी को पढ़ाया, दिव्या पहले UPSC पास कर बनीं IPS और फिर IAS

Mulethi Benefits: सर्दियों की इन सात बीमारियों के लिए रामबाण है मुलेठी, ऐसे करें उपयोग

How to Make Anarsa, Anarsa Recipe, अनरसा रेसिपी, Recipe, Food Recipe, Recipe In India, Anarsa, Diwali Food Recipe, Festival Food Recipe,

recipe food recipe Recipe In India Diwali Food Recipe Festival Food Recipe Anarsa Anarsa Recipe How to Make Anarsa अनरसा रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें