Anant Chaturdashi 2023: पंचकों होगी गणपति बप्पा की विदाई, जानें अनंत चतुर्दशी की तिथि और समय

Anant Chaturdashi 2023: पंचकों होगी गणपति बप्पा की विदाई, जानें अनंत चतुर्दशी की तिथि और समय, जानते हैं पंचक कब से हैं और कब तक चलेंगे।

Anant Chaturdashi 2023: पंचकों होगी गणपति बप्पा की विदाई, जानें अनंत चतुर्दशी की तिथि और समय

September Panchak 2023: 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरूआत हो चुकी है। पूरे 10 दिन विराजने के बाद गणपत्ति बप्पा विदा हो जाएंगे। लेकिन बीते साल की तरह इस साल की गणपति की विदाई पंचकों में होगी। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो पंचकों में गणपति की विदाई अच्छी मानी जाती है। चलिए जानते हैं पंचक कब से लग रहे हैं और कब तक चलेंगे।

सितंबर में इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सितंबर में पंचकों की शुरूआत 27 सितंबर को रात 4:29 से हो रही है। जो पूरे पांच दिन चलेंगे। इनकी समाप्ति 30 सितंबर को रात 9:07 मिनट पर होगी।

पंचक में रहेगा शुभ मुहूर्त

पंडितों की माने तो पंचक में किसी शुभ काम की शुरुआत अच्छी नहीं मानी जाती। लेकिन इस बार के पंचक गणेश उत्सव में आ रहे हैं। इतना ही नहीं गणेश उत्सव की त्रयोदशी की रात से इनकी शुरूआत हो रही है। दूसरा पंचक अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023) के दिन पड़ेगा। गणेश जी अपने आप में प्रथम पूज्य हैं। हर काम की शुरूआत श्रीगणेश के नाम के साथ की जाती है। इसलिए इस बार के पंचकों में किसी भी तरह के शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त माना गया है।

पंचकों में विसर्जन होता है शुभ

पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार पंचकों में जब श्रीगणेश विसर्जन या देवी विसर्जन होता है ये बेहद शुभ माना जाता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। बीते साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव के 11 दिनी उत्सव के बाद 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होगा। इस दौरान आप सभी शुभ काम कर पाएंगे।

सितंबर में पंचक की तिथियां

प्रथम पंचक : 27 सितंबर की रात 4:29 से
दूसरा पंचक : 28 सितंबर
तीसरा पंचक : 29 सितंबर
चौथा पंचक : 30 सितंबर

ऐसे होती है पंचक की गिनती

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो कहने तो पंचक पांच दिन के होते हैं, लेकिन ज्योति​षीय गणना के अनुसार नक्षत्र साढ़े चार दिन के नक्षत्र होते हैं। जिनमें से घनिष्ठा नक्षत्र का आधा नक्षत्र गिना जाता है। इसके बाद चार नक्षत्र गिनकर पंचक बनते हैं।

बेहद खास होती है किसी काम की शुरूआत 
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन किसी भी शुरू काम की शुरूआत बेहद खास मानी जाती है। इस दिन खरीदारी करना, किसी दुकान का उद्घाटन, व्यापार की शुरूआत, नई नौकरी का पहला दिन आदि खास माना जाता है।

Parenting Tips: बच्चों के साथ जरूर डिस्कस करें ये 6 बातें, भविष्य में नहीं होगी परेशानी

MP Ujjain News: मृदंग की थाप, वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद के साथ आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, CM ने संतों के साथ लगाई परिक्रमा

Anant Chaturdashi 2023, Ganesh utsav 2023, September Panchak 2023, shubh panchak, anant chaturdashi 2023, panchak on anant chaturdashi 2023, panchak gyan, panchak in september 2023 in hindi, September Panchak 2023, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article