Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding: अनंत- राधिका की दूसरी Pre-Wedding का पहला वीडियो आया सामने!

Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की लग्जरी क्रूज पर दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है।

Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding: अनंत- राधिका की दूसरी Pre-Wedding का पहला वीडियो आया सामने!

Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 5 स्टार लग्जरी क्रूज पर दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding) चल रहा है।

इस सेरेमनी (Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding) की शुरुआत 29 मई से हो गई थी, जो कि आज यानी 31 मई तक चलेगा। इस सेलिब्रेशन को लेकर दुनिया भर में धूम मची हुई है।

इटली से लेकर फ्रांस तक 4380 किलोमीटर का सफर तय करने वाले इस क्रूज पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये क्रूज पर हुए परफॉर्मेंस का पहला वीडियो है।

बैकस्ट्रीट बॉयज ने किया परफॉर्म!

वायरल हो रहे इस वीडियो (Anant- Radhika 2nd Pre-Wedding) में दावा किया जा रहा है कि इसमें 1990 के दशक के पॉप्युलर बैंड 'बैकस्ट्रीट बॉयज' ने परफॉर्म किया है।

वीडियो भी देखें

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796428612545196115

हालांकि, इन झलकियों में परफॉर्म करने वाले कलाकारों का चेहरा बहुत साफ नहीं दिख रहा, लेकिन ये दिखने में बैकस्ट्रीट बॉयज (Backstreet Boys) ही लग रहे है।

12 जुलाई को होगी शादी

अनंत-राधिका की शादी की तारीख से पर्दा उठ गया है। दोनों की शादी का कार्ड जारी कर दिया गया है। बता दें कि 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोनों शादी करेंगे।

अनंत- राधिका की शादी का ड्रैस कोड

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी का कार्ड बहुत अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल है। ये कार्ड रेड कलर का है। इसे गोल्डन कलर के बॉर्डर से सजाया गया है। बॉर्डर पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर भी देखी जा सकती हैं।

इस कार्ड में शादी का ड्रेस कोड भी दिया गया है। 12 जुलाई को शुभ विवाह के लिए इंडियन ट्रेडिशनल, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के लिए इंडियन फॉर्मल और 14 जुलाई को रिसेप्सन के लिए इंडियन चिक ड्रेस कोर्ड रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Upcoming Web Series: Panchayat 3 के बाद अब दस्तक देनें वाली हैं ये 5 बेस्ट वेब सीरीज, जून में OTT पर होंगी रिलीज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article