Anand Mohan Released Today: आज जेल से रिहा हुआ बिहार बाहुबली ! जाने किस केस में काटी सजा

र गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन सिंह आज सहरसा जेल से रिहा हुए। जहां पर बताया जा रहा है कि, जेल से चोरी-छुपके तरीके से रिहाई की गई है।

Anand Mohan Released Today: आज जेल से रिहा हुआ बिहार बाहुबली ! जाने किस केस में काटी सजा

बिहार। Anand Mohan Released Today इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन सिंह आज सहरसा जेल से रिहा हुए। जहां पर बताया जा रहा है कि, जेल से चोरी-छुपके तरीके से रिहाई की गई है।

सरकार ने दिया रिहाई का आदेश

आपको बताते चलें कि, बिहार के नीतिश सरकार ने हाल ही में आनंद मोहन सिंह सहित 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल नियमों में संशोधन किया था। वह 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। बता दें कि, पहले रिहाई बीते दिन 26 अप्रैल को सहरसा जेल से दोपहर को होनी थी लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने पर टल गई थी। जहां पर गुरुवार की सुबह जब समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को जेल से सुबह में ही छोड़ दिया गया है।

15 दिन की पैरोल पर आया था गैंगस्टर बाहर

आपको बताते चलें कि, आनंद मोहन अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था. अब अचानक अल सुबह में जेल से छोड़े जाने को लेकर यह माना जा रहा है कि समर्थकों का जमावड़ा लगता. उनका स्वागत किया जाता इसे देखते ही चोरी-छिपे गैंगस्टर बाहर निकल गया है। जेल से निकलने के बाद वह कहां गए हैं इसके बारे में अभी किसी को जानकारी नहीं है।

गैंगस्टर पर यह मामले है दर्ज

आपको बताते चले कि, गैंगस्टर आनंद मोहन पर कई मामले दर्ज है-

  • 4 दिसंबर 1994 को छोटन शुक्ला की हत्या
  • आनंद मोहन की पार्टी के नेता थे छोटन शुक्ला
  • 5 दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में जोरदार हंगामा
  • आनंद मोहन की अगुवाई में प्रदर्शन
  • आनंद मोहन ने भीड़ को उकसाया
  • प्रदर्शन के दौरान कृष्णैया गोपालगंज लौट रहे थे
  • गुस्साई भीड़ का कृष्णैया की गाड़ी पर हमला
  • पहले पीटा गया, फिर गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article