Ahmedabad Building Collapsed: तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने से हादसा, तीन लोगों की बची जान

गुजरात के अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने के बाद तीन लोगों को बचाया गया।

Ahmedabad Building Collapsed: तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने से हादसा, तीन लोगों की बची जान

अहमदाबाद। Ahmedabad Building Collapsed  गुजरात के अहमदाबाद शहर के जुहापुरा इलाके में बृहस्पतिवार रात एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने के बाद तीन लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जाने कैसे हुआ हादसा

नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि इमारत में रहने वाले सभी परिवारों ने सुबह अपने फ्लैट खाली कर दिए थे। जर्जर स्थिति वाली यह इमारत 50 साल पुरानी थी और हाल ही में इसमें दरारें पड़ गई थीं। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सोनल सिनेमा रोड स्थित गोल अपार्टमेंट ढह गया।

तीन गाड़ियो को भेजा घटनास्थल

अग्निशमन के अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मिस्त्री ने बताया, “भवन की जर्जर स्थिति के कारण अधिकांश निवासी पहले ही स्थानांतरित हो चुके हैं। हमारी टीमों ने इमारत के मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article