Jaipur में ईद पर दिखी हिंदु- मुस्लिम की एकता की मिसाल, हिंदुओं ने मुस्लिमों पर बरसाए फूल; Video Viral
राजस्थान में सोमवार 31 मार्च को पूरे उत्साह के साथ ईद-उल-फितर मनाया गया। प्रदेश भर की मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों मुस्लिम भाई-बहनों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। राजधानी जयपुर से इस अवसर पर एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जहां हिंदू समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचे मुसलमानों पर फूल बरसाकर भाईचारे का संदेश दिया। यह अनूठी पहल हिंदू-मुस्लिम एकता समिति के तहत की गई। दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की, जिसके बाद हिंदुओं ने उन पर फूलों की वर्षा कर इस्लामिक त्योहार में अपनी सहभागिता दर्शाई। इस घटना ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। ईद के मौके पर पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जयपुर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस बल तैनात किया गया…