Amul Price Hike Big Breaking: आम आदमी को झटका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को दीवाली से पहले अमूल दूध ने अपनी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें आज से लागू हो गयी है। बता दें कि, इससे पहले 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
एक लीटर दूध इतने में मिले थे
आपको बताते चलें कि, दूध की सप्लाई करने वाली कंपनी अमूल ने अब दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर का बढ़ोतरी (Amul Milk Price Hike) की है। बताया जा रहा है कि, अ़ब लोगों को एक लीटर अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये देने होंगे. इसी तरह आधा लीटर दूध की कीमत इजाफे के बाद अब 32 रुपये हो गई है। आपको बताते चलें कि, क्रीम वाले दूध की कीमतों मे दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाना आम आदमी को झटका लगा है।
अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: आरएस सोढ़ी, एमडी, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
मदर डेयरी के भी बढ़ जाएगे दाम
आपको बताते चलें कि, जल्द ही अमूल की तरह ही मदर डेयरी भी राज्य में दूध के दामों में इजाफा कर सकती है जो कि महंगाई में और बढ़ोतरी करने वाला है। आपको बताते चलें कि, पहले भी अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. नए रेट के अनुसार अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था।