नौदुर्गा के एक दिन पहले नारीशक्ति की एक बेहतरीन तस्वीर निकल कर आई है. अमृतसर की मनप्रीत ने अकेले ही तीन लुटेरों का सामना किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. मनप्रीत की ये बहादुरी सीसीटीवी कैमरे में कैद गई और अब वो जमकर वायरल हो रही है. दरअसल तीन लुटेरों ने जब दरवाजा खोलकर मनप्रीत के घर में घुसने की कोशिश की तो वो चट्टान की तरह दरवाजे पर अड़ कर खड़ी हो गई. तीनों लुटेरे पूरी ताकत लगा कर भी दरवाजे को अंदर नहीं धका पाए. और मनप्रीत के हल्ला मचाने पर डर कर भाग निकले. घटना के वक्त मनप्रीत के दो बच्चे भी घर में थे. मनप्रीत का कहना है बच्चों को देख कर ही उसके अंदर लुटेरों का सामना करने की हिम्मत आई.
Indore News: इंदौर में बारिश से रावण के पुतले भीगे, धार, बड़वानी-हरदा में भी झमाझम, दो सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश
Indore News: मध्यप्रदेश में मानसून विदा होने से पहले काम बिगाड़ रहा है। गुरुवार को इंदौर, धार के मनावर, हरदा...