दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बने आमरे -

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बने आमरे

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी दो सत्र के लिए दिल्ली कैपिटल्स से सहायक कोच के रूप में जुड़ गए हैं। टीम ने बुधवार को यह घोषणा की।

वर्ष 2014 से 2019 के बीच फ्रेंचाइजी के प्रतिभा खोज के प्रमुख रहे 52 साल के आमरे रिकी पोंटिंग की अगुआई वाले मौजूद कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति में आमरे के हवाले से कहा गया, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का आभारी हूं कि उसने मुझे यह मौका दिया। 2020 में टीम के पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के बाद टीम से जुड़ना रोमांचक है। मैं रिकी और सभी खिलाड़ियों के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’’

भारत की ओर से 11 टेस्ट और 37 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आमरे ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी और कोच के रूप में प्रभावी काम किया है।

आमरे के मार्गदर्शन में मुंबई की टीम ने तीन रणजी खिताब जीते और वह भारत के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के निजी कोच भी रहे हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password