Groom Attack: Maharashtra के Amravati में दूल्हे को चाकू मारा, भागते आरोपी drone camera में कैद हो गए |

Groom Attack: Maharashtra के Amravati में दूल्हे को चाकू मारा, भागते आरोपी drone camera में कैद हो गए |

महाराष्ट्र के अमरावती में शादी के मंडप से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है..... शादी के बीच में ही दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया.....और पूरी वारदात ड्रोन कैमरे में कैद हो गई.... दरअसल तिलक नगर में रहने वाले सुजल राम समुद्रे की शादी चल रही थी, तभी रात करीब साढ़े 9 बजे राघो जितेंद्र बक्षी नाम का युवक दूल्हे के पास पहुंचा.... और उसकी जांघ और घुटने पर तीन बार चाकू से वार कर दिया...अचानक हुए हमले से समारोह में अफरा-तफरी मच गई... हमलावर मौके से भागने लगे, लेकिन वीडियोग्राफर ने कमाल कर दिया ....उसने अपने ड्रोन कैमरे से दो किलोमीटर तक हमलावरों का पीछा किया! हालांकि आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले, लेकिन उनके चेहरे कैमरे में साफ कैद हो गए। पुलिस ने अब ड्रोन फुटेज जब्त कर ली है और कहा है कि यह वीडियो गिरफ्तारी में बड़ा सबूत साबित होगा। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद शादी में डीजे पर नाचते समय धक्का लगने से शुरू हुआ था। फिलहाल घायल दूल्हे को रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article