नागपुर।Amravati Big Accident महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बुधवार को एक वैन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।
जानें कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये लोग अकोला जिले के अकोट के रहने वाले थे। वे साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचकर धरनी तालुका के सुसुरदा गांव से पिकअप वैन से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि मेलघाट क्षेत्र के रानीगांव के निकट शाम लगभग सात बजे वाहन खाई में गिर गया। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में नौ अन्य घायल हो गए और उन्हें अकोला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।