आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद पर किया रिएक्ट, कहा- 'पुलिस में शिकायत करनी चाहिए'

आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद पर किया रिएक्ट, कहा- 'पुलिस में शिकायत करनी चाहिए'

आम्रपालीदुबे ने पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद पर किया रिएक्ट, कहा- 'पुलिस में शिकायत करनी चाहिए'

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वजह है एक ऐसा वीडियो, जिसने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा दिया है। उन्होंने लखनऊ में एक प्रमोशन इवेंट के दौरान अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से छूआ था। जिस पर अब इस पूरे विवाद पर भोजपुरी एक्‍ट्रेसआम्रपालीदुबे ने खुलकर अपनी राय दी है। उन्‍होंने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्‍होंने कहा वह अंजलि से संपर्क नहीं कर पाईं, क्योंकि उनके पास उनका कॉन्टैक्ट नंबर नहीं था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंजलि को तुरंत कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने पवन सिंह के उस स्पष्टीकरण की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह केवल अंजलि की कमर से काला दाग हटाने की कोशिश कर रहे थे. इस पर आम्रपाली ने कहा, ‘उन्हें चाहिए था कि पहले अंजलि के स्टाफ को बता देते या फिर खुद अंजलि से इजाजत लेते. मैं मान सकती हूं कि उनकी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन आप बाद में यह दावा नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article