CG News: विधानसभा चुनाव में निगम के 5 करोड़ से अधिक रुपए खर्च, भुगतान नहीं होने से बड़ा आर्थिक भार

विधानसभा चुनाव में होने वाले खर्च का अनुमान लगाते हुए नगर निगम ने जिला निर्वाचन कार्यालय से चुनाव में खर्च राशि का भुगतान करने को कह है।

CG News: विधानसभा चुनाव में निगम के 5 करोड़ से अधिक रुपए खर्च, भुगतान नहीं होने से बड़ा आर्थिक भार

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में होने वाले खर्च का अनुमान लगाते हुए नगर निगम ने जिला निर्वाचन कार्यालय से चुनाव में खर्च राशि का भुगतान करने का आग्रह किया है।

इसके संबंध में नगर निगम के अपर आयुक्त ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।

जिसमें विधानसभा चुनाव में होने वाले खर्च का व्योरा दिया है।

पत्र में दी खर्च की जानकारी

विधानसभा चुनाव में रेम्प निर्माण, मरम्मत, सड़क, निर्माण पोलिंग बूथों में रंग-रोगन,प्रकाश व्यस्था, वाहन व्यस्था, मजदूर और टेंट जैसी व्यवस्था में होने वाले खर्च का व्योरा दिया है।

नगर निगम के अनुसार चुनावों में होने वाले लगभग 5 करोड़ 30 लाख रुपये के खर्च देने को कहा गया है।

संबंधित खबर

Loksabha Election: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाई नेशनल एलायंस कमेटी, भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी

इतना ही नहीं इस पत्र में शहर में कहां क्या कार्य कराए हुए हैं उसमें कितनी राशि खर्च की गई इसका ब्यौरा भी भेजा गया है।

नगर निगम की आर्थिक हालत है खस्ता

पत्र जारी करने की वजह नगर निगम की खस्ता आर्थिक हालात बताई जा रही है। नगर निगम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बरगी, पनागर, उत्तर, मध्य, पश्चिम पूर्व पनागर, केंट सहित 2021 मतदान केंद्रो में कार्य किया गया है।

जिनमें नगर निगम द्वारा लेखनकार्य, रेंम्प निर्माण, रंगाई पुताई, दरवाजा खिड़की की मरम्मत, शौचालय की मरम्मत आदि की व्यवथा की गई थी।

इन कार्यों में करीब 5 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च हुए हैं। जिसकी वजह से नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से नगर निगम पर आर्थिक भार पड़ रहा।

ये भी पढ़ें:

 Ayodhya Ram Mandir: 33 साल बाद गुजरात से अयोध्या के लिए निकलेगी रथयात्रा, इस दिन से होगी शुरु

Top News Today: निलंबित सांसदों के चैम्बर,लॉबी-गैलरी में प्रवेश पर रोक, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर, डोनाल्ड ट्रंप नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

MP News: आज MP विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, कांग्रेस विधायक गांधी, नेहरू की तस्वीर लेकर धरने पर बैठ

CG News: छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, CM साय ने जारी किए दिशा-निर्देश

MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article