टीआई शूट एन सुसाइड मामले में मुख्य TI Suiside Case Big Breaking आरोपी ASI रंजना खांडे को पुलिस ने देर रात उज्जैन से किया है। आपको बता दें पहले रंजना और टीआई हाकम सिंह पवार के बीच विवाद हुआ था। जिसमें टीआई ने पहले एएसआई रंजना खांडे को गोली मारी थी। इसके बाद में खुद को शूट किया था।
एक दिन पहले किया था प्रकरण दर्ज —
पुलिस ने एक दिन पहले ही रंजना खांडे सहित चार लोगो पर प्रकरण दर्ज किया था। उज्जैन से देर रात गिरफ्तारी के बाद आरोपी एएसआई रंजना खांडे को लेकर पुलिस इंदौर पहुंची है। टीआई खुदकुशी मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इसके बाद अब एक कपड़ा व्यवसायी की भी गिरफ्तारी हो सकती है।