Amitabh Bachchan : फिल्म ‘झुंड’ कई रिलीज डेट टलने के बाद, आखिर इस डेट को होगी रिलीज

Amitabh Bachchan : फिल्म ‘झुंड’ कई रिलीज डेट टलने के बाद, आखिर इस डेट को होगी रिलीज Amitabh Bachchan: The film 'Jhund' after delaying many release dates, will finally release on this date

Amitabh Bachchan :  फिल्म  ‘झुंड’ कई रिलीज डेट टलने के बाद, आखिर इस डेट को होगी रिलीज

मुंबई। कोविड-19 के कारण कई बार विलंब होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन की खेल पर आधारित फिल्म ‘‘झुंड’’ चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘सैराट’’ के लिए पहचाने जाने वाले नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन वाली पहली हिंदी फिल्म है। टी-सीरीज के प्रोडक्शन वाली ‘‘झुंड’’ में बच्चन ने नागपुर के सेवानिवृत्त खेल शिक्षक विजय बरसे की भूमिका निभायी है जो एक झुग्गी बस्ती में फुटबॉल के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। बच्चन (79) ने बुधवार को ट्विटर पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार! हमारी टीम आ रही है। झुंड सिनेमाघरों में चार मार्च 2022 को रिलीज हो रही है।’’ वहीं, प्रभास और पूजा हेगड़े की बहु प्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘‘राधे श्याम’’ 11 मार्च को रिलीज होगी।

फिल्म का पोस्टर जारी

पहले इस फिल्म को 14 जनवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण इसकी रिलीज टाल दी गयी। फिल्म के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से बुधवार को रिलीज की नयी तारीख की घोषणा की गयी और राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन वाली फिल्म का नया पोस्टर जारी किया।1970 के दौर पर आधारित ‘‘राधे श्याम’’ में प्रभास ने विक्रमादित्य की भूमिका निभायी है जिसे प्रेरणा से प्यार हो जाता है। फिल्म में प्रेरणा की भूमिका हेगड़े ने निभायी है। भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद के प्रोडक्शन वाली यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article