Amitabh Bachchan Surgery: अमिताभ ने कराई आंखों की दूसरी सर्जरी , कहा- ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव'

Amitabh Bachchan Surgery: अमिताभ ने कराई आंखों की दूसरी सर्जरी , कहा- ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव’

मुंबई। (भाषा) महानायक अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी है कि उनकी (Amitabh Bachchan Surgery) दूसरी आंख की सर्जरी सफल रही है और वह अब ठीक हो रहे हैं। उनकी एक आंख की सर्जरी इस महीने के शुरु में हुई थी। 78 वर्षीय अभिनेता ने इस सर्जरी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सर्जरी के बाद ठीक होने की गति ‘धीमी और मुश्किल’ है। बच्चन ने उस समय दूसरी आंख की भी सर्जरी होने का संकेत दिया था।

डॉक्टर हिमांशु मेहता को दिया धन्यवाद 

अमिताभ बच्चन ने रविवार देर रात डॉक्टर हिमांशु मेहता को धन्यवाद दिया और (Amitabh Bachchan Surgery)कहा कि यह सर्जरी ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दूसरी सर्जरी भी सफल रही। अब ठीक हो रहा हूं। सब ठीक है। शानदार आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी और डॉ हिमांशु मेहता के हाथों की कुशलता….। जीवन बदलने वाला अनुभव। अब आप वह देख सकते हैं जो पहले नहीं दिखाई देता था। निश्चित तौर पर दुनिया अद्भुत है।’’ अपने प्रशंसकों की ओर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए बच्चन ने कहा कि यह जानकर वह अभिभूत हैं कि लोग उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की एक आंख की सर्जरी फरवरी महीने में हुई थी। 78 वर्षीय अभिनेता (Amitabh Bachchan Surgery) ने इस सर्जरी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सर्जरी के बाद ठीक होने की गति ‘धीमी और मुश्किल’ है। उन्होंने उस समय दूसरी आंख की भी सर्जरी होने का संकेत दिया था।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password