Mayday Shooting: अमिताभ बच्चन को आई फिल्म दीवार की याद, उसी जगह कर रहे हैं फिल्म मेडे की शूटिंग

Mayday Shootingl: अमिताभ बच्चन को आई फिल्म दीवार की याद, उसी जगह कर रहे हैं फिल्म मेडे की शूटिंग Amitabh-Bachchan-shoots-for-Mayday-with-Ajay-Devgn

Mayday Shooting: अमिताभ बच्चन को आई फिल्म दीवार की याद, उसी जगह कर रहे हैं फिल्म मेडे की शूटिंग

image source- amitabhbachchan

मुंबई। अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान भी वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। बॉलिवुड इंडस्ट्री के बच्चन इस समय अजय देवगन के साथ फिल्म 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सेट से कुछ बीटीएस फोटोज सोशल मीडिया पर किए हैं।

इसमें उन्होंने बताया है कि साल 1975 में आई उनकी फिल्म 'दीवार' को भी इसी लोकेशन पर शूट किया गया था। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बीते हुए समय को देखते हुए... इसी पत्थरों की बिल्डिंग में फिल्म दीवार में पुलिस ऑफिसर शशि कपूर ने अपने भाई विजय को गोली मारते हैं... आज इतने साल बाद फिल्म मेडे की शूटिंग उसी लोकेशन पर हो रही है... दीवार साल 1975 में बनी और आज साल 2021 में मेडे...'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article