Amitabh Bachchan Granddaughter Aaradhya :अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या के साथ गाना किया रिकॉर्ड

image source : https://www.instagram.com/amitabhbachchan/?hl=hi
मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) मेगास्टार अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan Granddaughter Aaradhya ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के साथ एक नया गाना रिकॉर्ड किया है। अभिनेता ने ट्विटर पर बुधवार रात में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘ कल सुबह…उत्सव की शुरुआत….लेकिन किसलिए…यह भी एक दूसरा दिन और दूसरा साल ही तो है… बड़ी बात! इससे अच्छा है कि परिवार के साथ संगीत ही तैयार किया जाए।’’
View this post on Instagram
स्टूडियो में नौ साल की आराध्या के साथ उनकी मां व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता व अभिनेता अभिषेक बच्चन मौजूद थे।
अमिताभ बच्चन ने पोती के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, ‘‘ जब दादा और पोती स्टूडियो में माइक के सामने हों और संगीत तैयार करें।’’
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाना किसी फिल्म का है या विशेष प्रोग्राम का हिस्सा है। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में गाने गाए हैं और सबसे पहला गाना उन्होंने ‘मेरे पास आओ’ (मिस्टर नटवरलाल, 1979) फिल्म में गाया था।
भाषा स्नेहा नरेश
नरेश
नरेश