Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन के घर कोरोना की दस्तक ! अपने ब्लॉग में कहा, घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन के घर कोरोना की दस्तक ! अपने ब्लॉग में कहा, घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं Amitabh Bachchan: Corona's knock at Amitabh Bachchan's house! Said in my blog, dealing with the situation related to Kovid-19 at home

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन  के घर कोरोना की दस्तक ! अपने ब्लॉग में कहा, घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं

मुंबई। मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह अपने घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहे हैं और अपने प्रशंसकों के साथ थोड़े समय बाद जुड़ेंगे। अमिताभ बच्चन अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी बातें नियमित रूप से ब्लॉग के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं।

थोड़े समय बाद जुड़ेंगे

अभिनेता (79) ने मंगलवार को ब्लॉग में केवल एक पंक्ति लिखी, ‘‘ घर में कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं...थोड़े समय बाद जुड़ेंगे।’’ इस ब्लॉग के ‘कमेंट सेक्शन’ में अभिनेता के कई प्रशंसकों ने उनके और उनके परिवार की सलामती के लिए दुआएं कीं। बिग बी ने मई 2021 में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक भी ले ली थी। 2020 में, अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article