महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ी 'चुप्पी'! लगातार किए तीन TWEET, गर्माया सोशल मीडिया -

महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ी ‘चुप्पी’! लगातार किए तीन TWEET, गर्माया सोशल मीडिया

Image source:  twitter @SrBachchan

मुंबई: सुशांत केस और बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन पर कई सेलिब्रिटीज के बयान अब तक सामने आ चुके हैं। अब आखिरकार बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जया बच्चन के संसद में दिए गए बयान पर मचे बवाल पर आज अमिताभ ने तीन ट्वीट किए।

पहले ट्वीट में अमिताभ ने लिखा है ‘झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरा कहते हैं, देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं’

वहीं इससे पहले महानायक अमिताभ ने दो ट्वीट और किए जिसमें उन्होंने लिखा “सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ, इतने में तेल की एक बूँद आयी, और तैर कर निकल गयी।।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सभी इसको ड्रग्स एंगल पर हो रही सियासत से जोड़ रहे हैं। इस बीच राज्यसभा में हेम मालनी भी जया बच्चन के समर्थन में उतर आईं। कुल मिलाकर सुशांत राजपूत की मौत और उसके बाद बालीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर अब बॉलीवुड में दो स्पष्ट धड़े बनते दिख रहे हैं और दोनों ही मुखर होकर सामने आए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password