महानायक अमिताभ बच्चन ने तोड़ी ‘चुप्पी’! लगातार किए तीन TWEET, गर्माया सोशल मीडिया

Image source: twitter @SrBachchan
मुंबई: सुशांत केस और बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन पर कई सेलिब्रिटीज के बयान अब तक सामने आ चुके हैं। अब आखिरकार बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जया बच्चन के संसद में दिए गए बयान पर मचे बवाल पर आज अमिताभ ने तीन ट्वीट किए।
पहले ट्वीट में अमिताभ ने लिखा है ‘झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरा कहते हैं, देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं’
T 3661 –
“झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं
देखा है हमने चिराग़ों से जलने वाले चिराग़ों को घेरे रहते हैं “
???~ ef VB pic.twitter.com/IK5uAQiHmx
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020
वहीं इससे पहले महानायक अमिताभ ने दो ट्वीट और किए जिसमें उन्होंने लिखा “सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ, इतने में तेल की एक बूँद आयी, और तैर कर निकल गयी।।”
T 3661 –
"सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ।
इतने में तेल की एक बूँद आयी, और तैर कर निकल गयी।।" ~ Ef akm, bik
?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2020
बता दें कि अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सभी इसको ड्रग्स एंगल पर हो रही सियासत से जोड़ रहे हैं। इस बीच राज्यसभा में हेम मालनी भी जया बच्चन के समर्थन में उतर आईं। कुल मिलाकर सुशांत राजपूत की मौत और उसके बाद बालीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर अब बॉलीवुड में दो स्पष्ट धड़े बनते दिख रहे हैं और दोनों ही मुखर होकर सामने आए हैं।