Amit Thackeray : राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे तबीयत बिगड़ी,लीलावती हॉस्पिटल में हुए भर्ती

मुंबई। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे Amit Thackeray तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अमित ठाकरे को कुछ दिनों से बुखार है जिस कारण उन्हेंं कमजोरी महसूस हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अमित को कुछ दिनों से बुखार आने के कारण कुछ दिन पहले कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद फिर उनका मलेरिया टेस्ट कराया गया जिसके बाद मलेरिया रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
गौरतलब है कि अमित ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे है और अभी कुछ दिन पहले ही राजनीति में सक्रिय हुए थे। इतना ही नहीं अमित हाल ही में छात्रों और आंगनवाड़ी महिलाओं की समस्याओं को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी लिखा था।