Bengal Elections 2021: बंगाल में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, खड़गपुर के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

Bengal Elections 2021: बंगाल में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, खड़गपुर के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह भी पहले चरण के मतदान से पहले यहां के रण में उतर गए। अमित शाह इस वक्त खड़गपुर में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा है। रोड शो के बाद शाह खड़कपुर में भाजपा के जिला व मंडल नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक भी करेंगे। इसके बाद सोमवार को अमित शाह बंगाल में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के मद्देनजर 15 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा व रामनगर में सभा करेंगे। फिर 16 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुरुलिया में जनसभा है। इसके बाद 18 मार्च को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरुलिया में जनसभा होगी। इसके बाद 20 को पूर्व मेदिनीपुर के कंटाई एवं 21 मार्च को बांकुरा में पीएम की सभा होगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password