Bengal Elections 2021: बंगाल में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, खड़गपुर के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह भी पहले चरण के मतदान से पहले यहां के रण में उतर गए। अमित शाह इस वक्त खड़गपुर में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में लोगों का भारी हुजूम उमड़ा है। रोड शो के बाद शाह खड़कपुर में भाजपा के जिला व मंडल नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक भी करेंगे। इसके बाद सोमवार को अमित शाह बंगाल में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।
#WATCH | Union Home Minister and BJP leader Amit Shah holds a roadshow in Kharagpur, West Bengal pic.twitter.com/RSjW5JJePV
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के मद्देनजर 15 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा व रामनगर में सभा करेंगे। फिर 16 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुरुलिया में जनसभा है। इसके बाद 18 मार्च को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरुलिया में जनसभा होगी। इसके बाद 20 को पूर्व मेदिनीपुर के कंटाई एवं 21 मार्च को बांकुरा में पीएम की सभा होगी।