कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरेAmit Shah West Bengal Visit के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के सिर्फ नियम बनना बाकी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद सरकार आगे विचार करेगी।
यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा
बंगाल में रोड शो के आयोजन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने सीएए बंगाल के अगले मुख्यमंत्री समेत कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए। आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम पहुंचे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शांतिनिकेतन में रवींद्र भवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी।इसके बाद अमित शाह शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा।
ज़िले के बोलपुर में एक बाउल गायक के घर पर खाना खाया
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि मुझे विश्वभारती में जाकर उस महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला जिसने दुनियाभर में भारतीय ज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य की गूंज मजबूत की। गुरु देव और महात्मा गांधी जहां रहे थे मैंने वहां कुछ समय बिताया। गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए और बीरभूम ज़िले में हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया। इसके बाद गृह मंत्री ने बीरभूम ज़िले के बोलपुर में एक बाउल गायक के घर पर खाना खाया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।
#WATCH: …Mamata didi, to defeat you nobody has to come from Delhi… Does Mamata didi want a country where people from one state can't go to the other? People of Bengal won't accept such conservative thinking…: BJP leader Amit Shah pic.twitter.com/5pHGA9A8Z3
— ANI (@ANI) December 20, 2020
परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है
गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक रोड शो में में उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं और भाजपा की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परन्तु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा। अमित शाह ने कहा कि जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ इस बार कमल खिलेगा। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है। ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है।
चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे
अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे के दौरान उनपर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से हमला किया था, उसकी भाजपा निंदा करती है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी इसकी निंदा करता हूं। भाजपा अध्यक्ष पर ये हमला सिर्फ भाजपा अध्यक्ष पर हमला नहीं है, यह बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है। इसकी ज़िम्मेदारी टीएमसी सरकार और टीएमसी कार्यकर्ताओं की है। अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे।