Amit Shah visit Rajnandgaon: राजनांदगांव पहुंचे अमित शाह, कुछ ही देर में सभा को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति पार्टीयों के बड़े नेताओं के दौरे का सिलसिला लगातार जारी है।

Amit Shah visit Rajnandgaon: राजनांदगांव पहुंचे अमित शाह, कुछ ही देर में सभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। Amit Shah visit Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीति पार्टीयों के बड़े नेताओं के दौरे का सिलसिला लगातार जारी है।

इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पहुंच गए हैं। अमित शाह रायपुर से रवाना होकर राजनांदगांव पहुंचे हैं, जहां वह सभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित के रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया है। जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव पहुंचे। जहां उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया।

रमन सिंह का नामांकन करेंगे दाखिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर से हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे। जहां वह पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक विशाल रैली को संबोधित भी करेंगे।

सभा को संबोधित करने के बाद वह 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वह 2 बजे रायपुर से कोलकाता जाएंगे।

7 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दे कि छत्‍तीसगढ़ में 2 चरण में मतदान होगा। जिसके पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर किया जाएगा।

पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा, जबकि दूसरी चरण में शेष 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

हालांकि राजनांदगांव विधानसभा में पहले चरण यानी 7 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसके 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पितृ पक्ष में नहीं किया नामांकन

वहीं  पितृ पक्ष के चलते किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी पहले दिन नामांकन दाखिल नहीं कराया और सभी नवरात्रि का इंतजार कर रहे है।

इधर, बीजेपी के 4 प्रत्याशी 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे और इसे भव्य बनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ें:  

Nithari Kand: निठारी कांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फांसी की सजा रद्द

Police Recruitment 2023:12वीं पास के लिए पुलिस में 5 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Bigg Boss 17: शुरू हो गया पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस, जानिए इस बार क्या खास होगा भोपाल के विशाल से यहां

Navratri 2023: यहां विराजमान देवी मां दुर्गा की अवतार, 1000 सीढ़ियां चढ़ दर्शन करते हैं भक्त

Amit Shah Chhattisgarh visit, former CM Raman Singh will file nomination, Rajnandgaon, Chhattisgarh News, Amit Shah's visit to Rajnandgaon.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article