हाइलाइट्स
-
मौसम खराब होने से बाय रोड आए शाह
-
बड़ी माता मंदिर में दर्शन कर की पूजा
-
शाह के रात्रि विश्राम को लेकर की तैयारी
Amit Shah Visit Chhindwara: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सबसे हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर बीजेपी की नजर है। यहां बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है। यहां पर लगातार बीजेपी के दिग्गजों का दौरा है।
इस बीच मंगलवार की शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंच गए हैं। शाह छिंदवाड़ा में रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजवयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू मौजूद हैं।
छिंदवाड़ा में शाह (Amit Shah Visit Chhindwara) बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू के पक्ष में रोड शो करेंगे। बता दें कि ये उनका 8 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश दौरा है।
09.00 PM
माता मंदिर पर रोड शो खत्म
गृह मंत्री का रोड शो श्री बड़ी माता मंदिर पर खत्म हो गया है। शाह का रोड शो फव्वारा चौक से शुरू हुआ था, जो कि निर्धारित रूट से होते हुए करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक नगर में रहा। जिसका समापन श्री बड़ी माता मंदिर पर खत्म हुआ।
08.55 PM
रथ के आगे पैदल चल रहे विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह के रोड शो के दौरान उनके रथ के आगे पैदल चल रहे हैं। पूरे रूट पर शाह के स्वागत में मंच लगाए गए हैं। जहां फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया जा रहा है।
08.45 PM
कलाकारों ने दी प्रस्तुति
रोड शो के दौरान ही कलाकारों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं घरों की गैलरी और छतों से फूलों की बरसात की जा रही है। रोड शो के रूट में लोग अपने घरों की गैलरी में खड़े होकर और छतों पर खड़े होकर अमित शाह का फूलों की बरसात कर स्वागत कर रहे हैं।
08.30 PM
जय श्री राम के नारों की गूंज
अमित शाह के रोड का का छिंदवाड़ा में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। शाह के स्वागत में लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। वहीं घरों की छतों व स्वागत मंच से शाह पर फूलों की बरसात की जा रही है।
08.20 PM
खुले रथ पर सवार हुए शाह
अमित शाह खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते आगे बढ़ रहे हैं। लोग उन पर फूलों की की वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। अमित शाह ने शहर के फव्वारा चौक से रोड शो शुरू किया है। वे गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। शाह नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर पहुंच कर बड़ी माता जी के दर्शन करेंगे। यहां वे पूजा-अर्चना भी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री नाइट स्टे छिंदवाड़ा में ही करेंगे।
इस रूट पर रोड शो
बता दें कि गृहमंत्री के रोड शो के मैप के अनुसार अमित शाह (Amit Shah Visit Chhindwara) शहर के फव्वारा चौक से रोड शो शुरू करेंगे।
शाह रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड से नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे।
इस दौरान शाह नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर में बड़ी माता के दर्शन करेंगे। यहां वे पूजा-अर्चना भी करेंगे।
नाथ के गढ़ में शाह का रात्रि विश्राम
कमलनाथ (Kamalnath) के गढ़ में रोड शो कर रहे अमित शाह (Amit Shah Visit Chhindwara) रात्रि विश्राम भी करेंगे। रात्रि विश्राम के दौरान शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक भी कर सकते हैं।
छिंदवाड़ा फतह करने के लिए और क्या रणनीति हो सकती है, इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को शाह मार्गदर्शन दे सकते हैं।
इसके साथ ही छिंदवाड़ा की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। वहीं जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार ने गृहमंत्री के रात्रि विश्राम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
शाह के दौरे को लेकर काफी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
बाय रोड आएंगे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री (Amit Shah Visit Chhindwara) नागपुर से बाय रोड छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौसम में खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की जगह कार से रवाना होने का निर्णय लिया है।
बता दें कि नागपुर से छिंदवाड़ा की दूरी करीब 125 किलोमीटर है। इस दूरी को पूरा करने लगभग 2 घंटे का समय लग सकता है।