Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री कल आयेंगे सहारनपुर, विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री कल आयेंगे सहारनपुर, विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास Amit Shah: Union Home Minister will visit Saharanpur tomorrow, will lay the foundation stone of the university

UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ आज BJP की पहली रैली, शाह बोले- मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुचेंगे । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद दोनों नेता एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे । उन्होंने बताया कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के आलोक में शिलान्यास और जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि सभा स्थल के पास ही तीन हेलीपैड बनाये गये हैं ।

इस बीच सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिलान्यास और जनसभा को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं । सिंह ने बताया कि 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी जायेगी ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article