Chhattisgarh Election 2023: पंडरिया में अमित शाह बोले- गरीब के आवास को रोक रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा अतंगर्त आने वाले पंडरिया से चुनावी हुंकार भरी। यहां पर शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार

Chhattisgarh Election 2023: पंडरिया में अमित शाह बोले- गरीब के आवास को रोक रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कवर्धा। आज गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा अतंगर्त आने वाले पंडरिया से चुनावी हुंकार भरी। यहां पर शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता को में हिस्सा लेना है, किसी विधायक को चुनने के लिए मंत्री बनाने के लिए वोट मत करना..छत्तीसगढ़ को सवारने के लिये वोट करना।

नक्सल वाद को समाप्त करने वोट करें: शाह

शाह बोले साजा विधानसभा के प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अपना बेटा खो दिया है। नक्सल वाद को समाप्त करने के लिये वोट करें। शाह ने कहा ईश्वर साहू चुनाव नही लड़ना चाहते थे, लेकिन अब आपको चुनाव लड़ना पड़ेगा भुनेश्वर साहू की हत्या की लड़ाई लड़ना पड़ेगा। इसलिए ईश्वर साहू को साजा विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है।

पीएम आवास योजना का किया जिक्र

पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सीएम बघेल गरीब के आवास को रोक कर रखे हैं। आमसभा में शान ने पंडरिया मे भावना बोहरा को जिताने की आमजनता से अपील की है।

छत्तीसगढ़ के खजाने पर का अधिकार

राज्य सरकरा पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खजाने पर दलित आदिवासिओं का अधिकार है। भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को दिल्ली के भाई बहन को देने का काम कर रहा हैं। उन्होंने तो राज्य के खजाने को एटीएम बना दिया है। कांग्रेस ने प्री पेड सीएम बनाया है, इससे कांग्रेस हजारों करोड़ रूपये लेकर दिल्ली जाएगी।

कांग्रस सरकार ने किए घोटोले

इस दौरान शान ने राज्य सरकार पर विभिन्न घोटाले करने का भी आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि  शराब घोटाला दो हजार करोड़ ,गोबर घोटाला ,कोयला घोटाला, गाय का गोबर घोटाला करने वाले मैंने कभी नही देखा। युवाओं को नौकरी नही दे रही हैं अपने चट्टे-बट्टे को नौकरी पर रख लिया गया।

शाह आगे बोले भुपेश बघेल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, छत्तीसगढ़ मे बीजेपी की सरकार बनते ही पाई-पाई का हिसाब देना पड़ेगा। जितने भी घोटाले हुए हैं उनकी जांच करके सबको जेल भेजा जाएगा।

संविदाकर्मियों को नहीं किया रेगुलर

शाह ने राज्य सरकार संविदाकर्मियों को रेगुलर नहीं करने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को रेगुलर करने की बात कही थी, जो वे नहीं कर पाए। 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की बात कही थी वो नहीं किया गया। उन्होंने भ्रष्टाचार तो किया ही साथ ही आदिवासियों पर होने वाले अत्याचारों को भी रोकने में सीएम बघेल नाकाम रहे हैं। राज्य में नक्सलवाद बढ़वा मिला है।

वादाखिलाफी का लगाया आरोप

वादाखिलाफी करने वाली सरकार, गरीबों की दुश्मन पंजा को आप जिता सकते है क्या? छत्तीसगढ़ मे पांच साल सरकार नही थी, उसके बावजूद 40 हजार किसानों के खाते में 6 हजार सीधा पैसा भेजा गया है। नलजल योजना, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री मे इलाज ,38 लाख शौचालय, उज्वला योजना से गैस कनेक्शन मोदी जी ने दिया,11 लाख लोगों को आवास भी मोदी जी ने दिया।

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ को 77 हजार करोड़ रुपए मिले। हमने इस राशि को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ किया।

ये भी पढ़ें:

IIT-BHU Protest: IIT BHU Campus में बदमाशों ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, विरोध में छात्रों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, सीएम योगी ने द‍िए कठोर कार्रवाई के न‍िर्देश

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

कवर्धा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, अमित शाह छत्तीसगढ़ में, पंडरिया में अमित शाह, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Kawardha News, Chhattisgarh News, Amit Shah in Chhattisgarh, Amit Shah in Pandariya, Chhattisgarh Election 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article