Amit Shah On Naxalism: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को देश से मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक के बाद यह बयान दिया। शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत और ठोस रणनीति के साथ अंतिम हमला किया जाए।
बैठक में 7 राज्यों के अधिकारियों के साथ शाह ने 4 घंटे तक चर्चा की। इसमें डीजीपी, पैरा मिलिट्री फोर्स के प्रमुख और राज्य सरकार के सचिव शामिल थे। शाह ने कहा कि नक्सलवाद लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती है और इसे खत्म करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।
सरकार सरेंडर पॉलिसी को अपडेट कर रही: शाह
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय मिलकर एक अभियान चलाएंगे, जिसमें वामपंथी उग्रवाद के कारण निरक्षर रह गए लोगों को साक्षर बनाया जाएगा, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो।
इसके अलावा, शाह ने तेंदूपत्ता खरीदी नीति में परिवर्तन करने, एसआईए का गठन करने और दोषसिद्धि के प्रमाणों को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार सरेंडर पॉलिसी को अपडेट कर रही है, जिसकी घोषणा एक-दो महीने में होगी।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध: शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का 100% क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और प्रगति में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए चर्चा हुई।
शाह ने कहा कि भारत सरकार बस्तर से बीजापुर और दंतेवाड़ा से लेकर धमतरी तक के क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है और वहां के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए काम कर रही है।
सीएम और डिप्टी सीएम की तारीफ की
शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की सराहना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है, कई नक्सली न्यूट्रालाइज किए गए हैं और नए कैंप खुले हैं।
शाह ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के हिड्मा गांव में जाकर ग्रामीणों को आधार कार्ड देने की पहल की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें दिल्ली में बैठे हमें सुकून देती हैं। जब उनसे हिड्मा गांव जाने के बारे में पूछा गया, तो शाह ने कहा कि अगर राज्य के गृहमंत्री उन्हें लेकर जाएंगे, तो वे जरूर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: CG News: ड्राइवर ने ऐसा क्या किया कि कलेक्टर से न्याय मांगने लगे छत्तीसगढ़ के ये चार SDM, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान