GIS में पहुंचे अमित शाह: बोले- मध्यप्रदेश इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक केंद्र, देश का कॉटन कैपिटल बना

Amit Shah MP Bhopal Global Investors Summit (GIS) Update: भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का मंगलवार, 25 फरवरी को समापन है। इसके लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मानव संग्रहालय पहुंच गए हैं।

Amit Shah GIS Summit

Amit Shah GIS Summit: भोपाल में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का मंगलवार, 25 फरवरी को समापन है। इसके लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मानव संग्रहालय पहुंच गए हैं। सहकारिता सेक्टर में 2305 करोड़ के MOU हुए हैं। इसी बीच खबर आई है कि इंदौर से दो इंटरनेशनल उड़ान समेत 5 नई फ्लाइट्स शुरू होंगी।

केंद्रीय मंत्री शाह के भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

[caption id="attachment_766284" align="alignnone" width="910"]publive-image केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करते सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]

अमित शाह के भाषण की प्रमुख बातें...

[caption id="attachment_766348" align="alignnone" width="897"]publive-image ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह संबोधित करते हुए।[/caption]

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जीआईएस के समापन सत्र में इन्वेस्टर्स को विश्वास दिलाया कि वे दिल खोलकर इन्वेस्ट करें और उनकी उम्मीदों पर मप्र खरा उतरेगा।

  • 30 लाख 77 हजार करोड़ के MOU हुए, सभी एमओयू जमीन पर उतरेंगे
  • 50 से ज्यादा देशों के निवेशक शामिल हुए, अलग अलग क्षेत्रों में समिट का अच्छा प्रयोग
  • पूरे प्रदेश का समविकास का काम किया है।
  • एमपी सांस्कृतिक विरासत से भरपूर प्रदेश है।
  • 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है और 2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य है, दोनों लक्ष्यपूर्ति में मप्र मददगार बनेगा।
  • लोकल और ग्लोबल निवेश बढ़ाने का रोडमैप तैयार।
  • यह समिट भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
  • पारदर्शी शासन ने निवेशकों को आकर्षित किया है
  • यहां माइंस भी है, मिनरल भी हैं।
  • मध्यप्रदेश निवेश के लिए भारत में सबसे आकर्षक केंद्र है।
  • मध्यप्रदेश पहले बीमारू माना जाता था अब विकसित है।
  • 5 लाख किलोमीटर का सड़क नेटवर्क बन चुका है।
  • देश में सबसे ज्यादा खनिज वाला राज्य है मध्यप्रदेश
  • मध्यप्रदेश देश का कॉटन कैपिटल बन चुका है।
  • फूड प्रोसेसिंग के लिए भी एमपी बड़ा राज्य है।
  • जनविश्वास विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य है मध्यप्रदेश।
  • मध्यप्रदेश सबसे बड़ा एचीवर बनने की दिशा में बढ़ रहा है।
  • केंद्र सरकार ने दस साल में 54 करोड़ लोगों को बैंकिंग से जोड़ा है।
  • समिट एमपी ही नहीं देश के विकास को भी गति देगा।

मुझे एमपी से प्यार हो गया- पंकज त्रिपाठी

[caption id="attachment_766291" align="alignnone" width="906"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्टर पंकज त्रिपाठी को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर स्वागत किया।[/caption]

समिट में आज फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे। उन्होंने कहा- 2007 में एमपी पर्यटन विभाग ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसमें दिखाया था कि एक महिला एमपी घूमने आती है। मैं गाइड बनकर उसे भीमबेटका, सांची, भोजपुर, ग्वालियर घुमाता हूं। उस वक्त मैंने एमपी की खूबसूरती देखी। मुझे तभी एमपी से प्यार हो गया था।

मैं सौभाग्यशाली हूं कि पैदा हुआ बिहार में, कर्मभूमि मुंबई है और एमपी से जुड़ाव है। मैं राजनीति से नहीं जुड़ा तो यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करूंगा।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article