Amit Shah: कर्नाटक सरकार ने गृहमंत्री को राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में किया आमंत्रित

Amit Shah: कर्नाटक सरकार ने गृहमंत्री को राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में किया आमंत्रित

Politics: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश पहुंचे, श्री सैलम स्थित मंदिर में करेंगे पूजा

नई दिल्ली। कर्नाटक के सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर ने शनिवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को इस साल नवंबर-दिसंबर के दौरान आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

राष्ट्रीय राजधानी में यहां पहले राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेने आए सोमशेखर ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्र में कहा कि सम्मेलन सहकारी संस्थानों के विकास को बढ़ावा देने के मुद्दों, अवसरों, योजनाओं और प्रस्तावों पर गहन चर्चा के लिए एक प्रभावी मंच मुहैया कराएगा।

मंत्री ने कहा कि कर्नाटक ने सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा ग्रामीण ऋण की मुख्य धारा बन गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के किसानों को उत्पादन प्रोत्साहन के रूप में पांच रुपये प्रति लीटर का भुगतान करती है, जिसकी कुल राशि 1,185 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article