हाइलाइट्स
-
इंदौर में पौधरोपण में शामिल हुए गृहमंत्री शाह
-
गृहमंत्री ने की पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की शुरुआत
-
कहा- इंदौर की पहचान एक पेड़ मां के नाम
Amit Shah Indore Visit: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को हुए रिकॉर्ड 11 लाख पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह शामिल हुए, जहां उन्होंने रेवती रेंज स्थित BSF ग्राउंड में मां के नाम का पौधा रौपा।
गृह मंत्री शाह ने कहा कि इंदौर की पहचान एक पेड़ मां के नाम। पेड़ लगाना आसान होता है, लेकिन उसे पाल कर बड़ा करना चुनौतीपूर्ण होता है। पेड़ लगाने के बाद उसकी बेटे की तरह देखभाल करें। अब इंदौर का नाम पौधारोपण के लिए भी जाना जाएगा।
शाह ने एक मिसाल देते हुए कहा कि 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी होती है और 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब। 10 तालाबों के बराबर एक बेटा होता है और 10 बेटों के बराबर एक पेड़ होता है।
एजुकेशन हब बनने की दिशा में इंदौर- गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमति शाह ने संबोधन में कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी है। खुशी बात ये है कि अब इंदौर शहर एजुकेशन हब बन रहा है। मैं सीएम मोहन और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को नई शिक्षा नीति को पूरे देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन के लिए बधाई देता हूं।
गृहमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई वर्टिकल का समयोजन किया गया है। 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमारे सामने आजादी की शताब्दी का लक्ष्य रखा है।
हमारी नई शिक्षा नीति और पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस इसी नींव डालने का काम करेंगे। धरती माता का ऋण उतारने के लिए इंदौर वासियों ने जो 11 लाख पेड़ लगाए हैं। उन सभई का मैं आभारी हूं।
मध्यप्रदेश नए विषयों की पढ़ाई कराने में आगे- सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी के मार्गदर्शन में जो विषय कॉलेज में परंपरागत रूप से पढ़ाए जा रहे हैं, उन्हें हटाकर व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम पूरे प्रदेश के 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में शुरू किया गया है।
सीएम ने कहा कि हमारा मकसद विद्यार्थियों को सिर्फ कागज की डिग्री देना नहीं है। हम प्रदेश के युवाओं में स्किल डेवलप करेंगे। हमने एविएशन के क्षेत्र में नया कदम उठाते हुए प्रदेश के कई शहरों में एयर टैक्सी शुरू की है। भगवान कृष्ण को 64 कलाओं को सिखाने वाली इस मालवा की धरती पर अब हम युवाओं का स्किल डेवलप करना चाहते हैं।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का हुआ शुभारंभ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रिमोट का बटन दबाकर पीएम एक्सिलेंस कॉलेज का शुभारंभ किया है।
आने वाले समय में चमक बिखेरेगा मप्र- उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिहं परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में पीएम मोदी की नई शिक्षा नीति के संकल्प को धरातल पर उतारने का काम पूरी तेजी से किया जा रहा है।
हमारा संकल्प है कि आजादी के 75 बाद नई शिक्षा नीति के जरिए 2047 तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। आने वाले समय में मध्यप्रदेश नई चमक बिखेरेगा। प्रेदश के सीएम मोहन यादव जी ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए एमपी के 55 जिलों में पीएण एक्लिलेंस कॉलेज शुरू किए हैं।
इसके साथ ही हमने पीएम के एक पेड़ मां के नाम संकल्प के तहत सभी कॉलेजों के कैंपस में विद्या वन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
महापौर ने किया गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित का स्वागत सीएम डॉ मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार और महापौर पुष्यमित्र भागर्व ने किया।