Amit Shah In MP : मां शारदा की शरण में गृहमंत्री, मैहर पहुंचे अमित शाह, चढ़ाएंगे चुनरी, लगाएंगे छप्पन भोग

Amit Shah In MP : मां शारदा की शरण में गृहमंत्री, मैहर पहुंचे अमित शाह, चढ़ाएंगे चुनरी, लगाएंगे छप्पन भोग

सतना। एमपी में अमित शाह का आगमन हो चुका है। इसी क्रम में वे अब मैहर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में मां की पूजा अर्चना कर लाल चुनरी चढ़ाएंगे। इसी के साथ माता रानी को 56 भोग भी अमित शाह की तरफ से लगाया जाएगा। आपको बता दें 1 बजे वे खजुराहो पहुंचे थे। इसके बाद उनके आगे के कार्यक्रम होंगे। खजुराहों में आगमन पर सीएम शिवराज सहित बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया।

ये होगा शाह का कार्यक्रम — Amit Shah In MP 
दोपहर करीब 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे। ।  इसके बाद 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से फिर 3.15 बजे कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। इसके बाद 5.15 बजे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें अमित शाह रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे।  इसके बाद 25 फरवरी यानि कल खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

शबरी जयंती पर कोल जनजातीय महाकुंभ —Amit Shah In MP 
इस अवसर पर शबरी जयंती पर कोल जनजातीय समाज का महाकुंभ भी होने जा रहा है। जिसमें महाकौशल से कोल समुदाय के करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे। आपको बता दें कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम शिवराज सिंह करेंगे। इस दौरान मंत्री अमित शाह मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ तो करेंगे ही साथ ही साथ इस दौरान होने वाले आदिवासी समाज के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 1 लाख आदिवासियों के इकट्ठे होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी के साथ जिले में शबरी महाकुम्भ का भी आयोजन भी होना है। जिसके लिए भी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। इस कार्यक्रम के लिए विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई हैं। इसके लिए शहर में जगह—जगह बैनर पोस्ट भी लगाए गए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password