/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/amit-shah-4.jpg)
जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह Amit Shah in Jabalpur गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने बीएसएफ के स्पेशल प्लेन से आज शनिवार को जबलपुर पहुंचे। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जनजाति नायकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।
श्री शाह डुमना विमानतल से सीधे मालगोदाम चौक पहुुंचे। यहाँ जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री का दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहा। इसके बाद श्री शाह ने दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने की उज्ज्वला - 2.0 योजना का शुभारंभ किया। बाकी निर्धारित कार्यक्रमों के बाद श्री शाह आज शनिवार को ही शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us