हाइलाइट्स
-
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
-
खैरागढ़ में चुनावी सभा को किया संबोधित
-
शाह ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना
Amit Shah IN Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में पहुंचे. जहां उन्होंने राजा फतेह सिंह खेल मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित किया. राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए प्रचार किया. अमित शाह ने भाषण की शुरुआत मां बम्लेश्वरी को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि, आज अंबेडकर जयंती है, आज संविधान निर्माता को पूरा देश याद कर रहा है. शाह ने मंच से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगवाए.
यह भी पढ़ें: Rajnandgaon Lok Sabha Seat: साहू समाज की रहेगी Chunav में निर्णायक भूमिका; BJP के गढ़ में भूपेश लगा पाएंगे सेंध ?
आरक्षण को हम कुछ नहीं होने देंगे: शाह
उन्होंने (Amit Shah IN Chhattisgarh) कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता खरगे जी ने कहा कि मोदी जी संविधान बदल देंगे और इनके चेले चपाटे कहते हैं कि मोदी जी आरक्षण खत्म कर देंगे. मैं छत्तीसगढ़ की जनता को कहने आया हूं कि जब तक बीजेपी राजनीति में है, आरक्षण को हम कुछ नहीं होने देंगे. आरक्षण चाहे आदिवासियों का हो, दलितों का हो या पिछड़े समाज का हो, बीजेपी ना आरक्षण खत्म करेगी और ना ही कांग्रेस को खत्म करने देगी. ये लोग झूठ का व्यापार करते हैं.
शाह ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना
शाह ने कहा कि आज यहां हमारे प्रत्याशी संतोष पांडे जी हैं और उनके सामने महादेव ऐप से पूरे देश में जिनको जानते हैं वो भूपेश कका हैं. अभी-अभी इस राज्य की जनता ने इनको करारी हार दी है. यहां की जनता ने छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जीत बीजेपी को दी है. कहा कि भूपेश बघेल का इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी पेट नहीं भरा है, तो अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं.
संतोष पांडे को दिया हर वोट मोदी जी को पीएम बनाएगा: शाह
उन्होंने (Amit Shah IN Chhattisgarh) कहा कि मैं आज राजनांदगांव की जनता से कहना आया हूं कि, आपने विधानसभा में भूपेश कका को हराया, इससे भी बड़ी मार्जिन के साथ इनको फिर से एक बार घर पर भेजने का काम करिए. राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे को विजयी बनाइए. संतोष पांडे की के नाम के आगे कमल का निशान है. कमल के निशान पर जितना भी बटन दबाओगे, वो वोट सीधा दिल्ली में नरेंद्र मोदी के अकाउंट में जाने वाला है.
संतोष पांडे को दिया हुआ हर वोट मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने वाला है. आपने मोदी जी को दो बार प्रधानमंत्री बनाया. उन्होंने दो बार में छत्तीसगढ़ को बहुत आगे बढ़ने का काम किया. तीसरी बार बना दो, मैं आपको बताता हूं छत्तीसगढ़ को हम नक्सलवाद से मुक्त बनाने का काम करेंगे.
मोदी जी ने नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया: शाह
भूपेश बघेल की सरकार थी तो नक्सलवाद के खिलाफ हमारा आंदोलन बहुत मंद हो गया था. हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जोड़ी ने इतने कम दिन में 56 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर करने का काम किया. 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है. साथ ही 250 से ज्यादा लोग सरेंडर कर गए हैं. 10 साल के अंदर मोदी जी ने नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है. एक उसकी पूंछ सिर्फ छत्तीसगढ़ में बची है. मोदी जी को तीसरी टर्म दे दीजिए, 3 साल में नक्सलवाद को हम समाप्त कर देंगे.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया: सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाना है. संतोष पाण्डेय को 26 अप्रैल को वोट देकर जितना है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछली 5 साल की सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े लोकलुभावन वादा करके कुछ भी नही किया.
छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया. शराब में भ्रष्टाचार, कोयला में भ्रष्टाचार, रेत में भ्रष्टाचार किया. इन लोगों ने नरवा गुरुवा घुरवा में गोबर भी खा गए. आज कांग्रेस के कई नेता 6-6 महीने से जेल में हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल पर भी एफआईआर दर्ज है. उन्होंने महादेव सट्टा ऐप केस में 508 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के रूप में लेने का काम किया. भूपेश बघेल को ऐसा हराकर भेजिए की दोबारा राजनांदगांव की तरफ नजर उठाकर भी ना देखें.
हमने 3 महीने में बड़े-बड़े काम किए: सीएम
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खाता भी नहीं खोलने देना है. 11 की 11 सीटों में बीजेपी को जीतना है. जनता से कहा कि मोदी की गारंटी में विश्वास कर बीजेपी की सरकार बनाइए. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से हमने 3-4 महीने में कई बड़े काम किए हैं. किसानों को 2 साल का बकाया बोनस, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, रामलला दर्शन योजना और महतारी वंदन योजना में माता-बहनों को दो महीने का किश्त दे चुके हैं. ये सारे काम गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से सायं सांय हुआ है. बाकी काम भी सांय सांय करेंगे.