दुर्ग। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से सभा को संबोधित करते हुए, छत्तीसगढ़ में BJP और केंद्र में मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा।
राहुल बाबा और मोदी में कौन प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा, 2024 में राहुल बाबा और मोदी में कौन प्रधानमंत्री बनेगा। सोनिया मनमोहन की 10 साल की सरकार ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया है। कांग्रेस शासन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
Amit Shah in Chhattisgarh: अमित शाह पहुंचे गायिका उषा बारले के घर, चखा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद
10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक
केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो आए दिन आतंकवादी हमला होते थे। मोदी सरकार में पाकिस्तान ने पुलमावा हमला किया तो पीएम मोदी ने 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को सबक सिखाया।
कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी
5 अगस्त 2014 को धारा 370 को हटाया कांग्रेस कह रही थी मत हटाओ। कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन हकीकत ये रही की वहां एक कंकड़ तक नहीं चला। पीएम मोदी ने 9 साल में हर गरीब के बिजली शौचालय गैस 5 किलो अनाज मुफ्त दिया। और कोरोना के टीके मुफ्त में लगाए। मोदी जी ने 9 वर्ष के शासन के दौरान इतनी पारदर्शी सरकार चलाई कि विपक्ष भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।
गोदी में धारा 370 का बच्चा बिठा रखा था
कांग्रेस वालों ने 70 साल से अपनी गोदी में धारा 370 का बच्चा बिठा रखा था कश्मीर हमारा है। मोदी जी ने धारा 370 हटाई।
ये भगवान श्री राम का ननिहाल है
ये भगवान श्री राम का ननिहाल है, आप मुझे बताओ कि प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए कि नहीं? 70 वर्षों से ये कांग्रेस श्रीराम मंदिर को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी। मोदी जी ने श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया और जनवरी 2024 तक रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। युवाओं टिकट तैयार रखना, राम लला के दर्शन शुरू होने वाले हैं।
9 साल के अंदर मोदी जी ने ढेर सारा किया परिवर्तन
मोदी जी ने 9 साल के अंदर देश को सुरक्षित करने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल भारत गौरव, गरीब कल्याण और भारत के उत्कर्ष के 9 साल हैं। 9 साल के अंदर मोदी जी ने ढेर सारा परिवर्तन किया है। सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल चली। इन 10 वर्षों में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार ही हुए। कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया था।
भूपेश बघेल पर निशाना साधा
भूपेश बघेल की सरकार ने ढेर सारे घोटाले किए। शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, गरीब अन्न योजना में घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला… लाखों लोगों से नौकरी के लिए पैसे मांगे गए। उन्होंने कहा की भूपेश बघेल की सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है।
इन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी, शराब की होम डिलीवरी करने लगी। 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया। बुजुर्ग माताओं को वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं पहुंच रही है। प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़ का कर्ज भी इस सरकार ने कर दिया है।
ये भी पढ़े:
Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार
Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार
Kawardha News: 80 क्विंटल वर्मी खाद तैयार, सहकारी समितियां नहीं कर रही खाद का उठाव
Shivpuri News: सबंल योजना में बड़ा घोटाला, ग्रामीण क्षेत्रो के 26 लोगों को कागजों में बताया मृत