Amit Shah: गृहमंत्री ने एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन, शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर यातायात होगा आसान..

Amit Shah: गृहमंत्री ने एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन, शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर यातायात होगा आसान.. Amit Shah: Home Minister inaugurated the elevated corridor, traffic will be easy on the city's busiest road ..

Amit Shah: गृहमंत्री ने एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन, शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर यातायात होगा आसान..

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर का सोमवार को उद्घाटन किया। एलिवेटेड कॉरिडोर से यातायात में सुविधा होगी और इस महत्वपूर्ण सड़क पर भीड़भाड़ कम होगी। अहमदाबाद के गोटा फ्लाईओवर और यहां साइंस सिटी फ्लाईओवर के बीच 170 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.36 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के चालू होने के साथ शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर यातायात आसान हो जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद थे। राज्य मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘एलिवेटेड कॉरिडोर से एसजी (सरखेज-गांधीनगर) राजमार्ग का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सीधे फायदा मिलेगा। यह हिस्सा गांधीनगर में शाह के संसदीय क्षेत्र के तहत आता है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article