हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- वे दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होंगे और मां दंतेश्वरी के करेंगे दर्शन
- एंटी-नक्सल अभियान के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
अमित शाह अपने प्रवास के दौरान बस्तर क्षेत्र का दौरा करेंगे और नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा करेंगे। वे बस्तर पंडुम महोत्सव में भी शामिल होंगे, जो क्षेत्रीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।
रायपुर के होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम
अमित शाह आज रायपुर के होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अप्रैल को वे सुबह 10:30 बजे होटल से निकलकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और बीएसएफ विमान से जगदलपुर रवाना होंगे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से दंतेवाड़ा जाएंगे।
दंतेवाड़ा में वे सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में कुछ समय विश्राम करेंगे और दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे वे हाई स्कूल ग्राउंड में बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। यह महोत्सव बस्तर की पारंपरिक संस्कृति और आदिवासी समुदाय की धरोहर को दर्शाता है।
एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों के साथ करेंगे बैठक
इसके बाद गृहमंत्री एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल उन्मूलन को लेकर किए जा रहे अभियानों की समीक्षा होगी और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा होगी।
शाम को वे जगदलपुर से रायपुर लौटेंगे, जहां होटल मेफेयर में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था और विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद वे रात 7:50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अमित शाह की बैठक में ठोस निर्णय उम्मीद
गृहमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। बस्तर में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अमित शाह की बैठक से इस दिशा में ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: CG में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप: डॉ. चरणदास महंत ने की CBI जांच की मांग, नितिन गडकरी को लिखा पत्र