Lok Sabha Election 2024: रायपुर पहुंचे नड्डा, कांकेर में शाह बोले- फिर सरकार बनी तो नक्सलवाद खत्म कर देगी BJP

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुटी हुईं हैं।

Lok Sabha Election 2024: रायपुर पहुंचे नड्डा, कांकेर में शाह बोले- फिर सरकार बनी तो नक्सलवाद खत्म कर देगी BJP

हाइलाइट्स

  • कांकेर में आज अमित शाह का दौरा
  • रायपुर में जेपी नड्डा की चुनावी सभा
  • 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुटी हुईं हैं। सभी पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार (Lok Sabha Election 2024) में लगी हुईं हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ में लगातार बीजेपी-कांग्रेस की चुनावी सभाएं की जा रहीं हैं।

सोमवार को कांकेर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की लोरमी, भिलाई और रायपुर में चुनावी सभा रही।

05:13 PM

इंडिया अलायंस भ्रष्टाचारियों को बचा रहा है: नड्डा

रायपुर में भी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर घमंडिया अलायंस भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम करता है।

04:50 PM

रायपुर में जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा रायपुर पहुंच गए हैं और यहां चंदखुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

03:23 PM

पहले जाति-धर्म के आधार पर होती थी राजनीति: नड्डा

नड्डा

जेपी नड्डा ने भिलाई में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के विकास के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति का तौर-तरीका  और चाल-चलन सब बदल दिया। उन्होंने कहा कि पहले जाति-धर्म के आधार पर राजनीति होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।

03:05 PM

भिलाई पहुंचे जेपी नड्डा

JP-NADDA

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भिलाई पहुंच गए हैं। वे कुछ देर में खुर्सीपार स्थित ITI मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

02:30 PM

अलायंस या तो जेल में हैं या फिर बेल पर है: नड्डा 

जेपी नड्डा ने जनसभआ को संबोधित करते समय इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये अलायंस या तो जेल में हैं या फिर बेल पर है।

01:30 PM

कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी: नड्डा 

जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते समय पीएम मोदी के काल में हुए विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गांव, वंचितों, महिलाओं, किसानों, युवाओं और दलितों को समर्पित सरकार है।

नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी है। 

01:15 PM

हम सुशासन काल में चल रहे: नड्डा

JP-NADDA

जेपी नड्डा लोरमी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि- आज हम सुशासन काल में चल रहे हैं। भारत देश जो 2014 के पहले पिछड़ रहा था, वो आज अग्रणी देश बनकर उभरा  है।

01:08 PM

लोरमी पहुंचे नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुंगेली के लोरमी पहुंच गए हैं। वे थोड़ी देर में लोरमी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

01: 00 PM

नक्सलवाद खत्म कर देगी बीजेपी: शाह

कांकेर में सभा को संबोधित करते समय अमित शाह ने नक्सलवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी की सरकार आती है, तो यहां नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।

12:48 PM

वोटबैंक की राजनीति करती है कांग्रेस: शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस  वोटबैंक की राजनीति करती है, इसलिए रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में कांग्रेस के नेता नहीं पहुंचे थे।

12:35 PM

शाह का संबोधन शुरू

कांकेर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे हैं।

12:17 PM

अमित शाह कांकेर पहुंचे 

amit-shah-in-kanker

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंच गए हैं। शाह थोड़ी ही में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

11:00 AM

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा

सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कांकेर में चुनावी सभा हैं। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लोरमी, भिलाई और रायपुर के चंद्रखुरी में सभा को संबोधित करेंगे।

23-24 अप्रैल को पीएम मोदी की होगी सभा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election 2024) होनी है। इस दिन राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे। इसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को सुबह जांजगीर-चांपा के सक्ती​​​​ में चुनावी रैली करेंगे। वहीं, 24 अप्रैल को अंबिकापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा होगी।

ये भी पढ़ें: CG Liquor Scam Case: शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व IAS Anil Tuteja आज होंगे स्पेशल कोर्ट में पेश

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में पोस्टरवार जारी, BJP नेता ने पोस्टर जारी कर 3 राज्यसभा सांसदों को बताया लापता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article