Amir Khan Kalash Puja: बॉलीवुड कपल जहां पर अपनी फिल्मों या पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहता है वही पर आज बॉलीवुड एक्टर आमिर खान से जुड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें आमिर ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ अपने ऑफिस में कलश स्थापना की है। इस खास मौके पर उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी उनके साथ नजर आईं। पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस लुक में नजर आए आमिर
यहां पर इस खास पूजा में स्वैट शर्ट और जींस के साथ नेहरू टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। उनके साथ पूजा के दौरान एक्स वाइफ किरण राव ने भी पूजा अर्चना की है। बताते चलें कि, आमिर के फैंस लगातार इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं और शक्ति कपूर के लुक से उनका कंपैरिजन कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने नाम नहीं पढ़ा था और मुझे लगा कि शक्ति कपूर हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आमिर ने शक्ति कपूर के लुक को कॉपी क्यों किया?’
फातिमा सना शेख से क्यों जुड़ा नाम
आपको बताते चलें कि, आमिर खान ने जब किरण राव से तलाक लिया था तब से ही उनका नाम फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि इन खबरों को सना ने गलत बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कई बार ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा भी निकाला है और कहा कि ‘लोग फालतू में उन्हें निशाना बना रहे हैं।