मुंबई। Amir Khan Daughter Engagement सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने लंबे समय से अपने साथी रहे नुपुर शिखारे से शुक्रवार को सगाई कर ली।
सितंबर में की थी घोषणा
आइरा ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह जल्द ही सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे से सगाई करेंगी। सगाई समारोह में आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता, किरण राव के अलावा इमरान खान और मंसूर खान समेत परिवार के करीबी लोग शामिल हुए। इस अवसर पर आइरा ने लाल रंग का गाउन पहना था जबकि नुपुर ने काले रंग का सूट पहना था। दोनों दो साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं।
शादी में एक्स बीवियां हुई शामिल
आपको बताते चलें कि, अब मुंबई में आइरा और नुपुर की इंगेजमेंट पार्टी हुई, जिसमें आमिर की एक्स बीवियां रीना दत्ता और किरण राव शरीक हुईं। आपको बताते चलें कि, इस सगाई की पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी चार चांद लगाए। सिल्वर स्क्रीन से गायब एक्टर इमरान खान भी डैशिंग लुक में नजर आए। आइरा और नुपुर की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।