Amir Khan Ad: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद भोपाल विभाग ने आमिर खान के विज्ञापन का विरोध कर पुतला जलाया

Amir Khan Ad: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद भोपाल विभाग ने आमिर खान के विज्ञापन का विरोध कर पुतला जलाया

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने विरोध कर कहा कि अगर प्रथा बदलनी है तो कुछ मुस्लिमों की प्रथा भी बदलिए मस्जिदों में महिलाओं को प्रवेश दे। हलाला बंद कराए खतना बंद कराए। परिषद के भोपाल विभाग महासचिव राकेश प्रजापति ने आमिर खान द्वारा एक निजी बैंक के विज्ञापन मैं यह कहने का विरोध किया है कि प्रथाएं बदलनी चाहिए वीडियो में वह गृह प्रवेश में पहला कदम स्वयं रख रहे हैं और कह रहे हैं पुरानी प्रथाओं को बदलना चाहिए मैं आमिर खान से पूछना चाहता हूं कि सिर्फ हिंदू धर्म की प्रथाओं को बदलवाने का ठेका आप ने ले रखा है ।

हमारे देवी देवताओं का अपमान करना हमारे हिंदू धर्म को आघात पहुंचाना यही आपका उद्देश्य कभी अपने मुस्लिम धर्म की प्रथा बदलने पर भी विचार करें जैसे हलाला की प्रथा है उसे बदलवाए खतने की प्रथा है उसे बदलवाए बकरों की बलि प्रथा है उसे बदलवाए आपके धर्मस्थल मस्जिद में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाता इस प्रथा को बदलवाये।

प्रांत कोषाध्यक्ष कृष्णा बुंदेला ने कहा कि हमारे धर्म मैं मातृशक्ति को सर्वोपरि स्थान दिया गया है स्त्री का सम्मान होता है इसलिए ग्रह प्रवेश में भी पुत्र वधू का प्रथम चरण हमारे घर में प्रवेश करता है और आप उस प्रथा को बदलने का प्रयास करने की बात कर रहे हैं इसका हम मंच विरोध करते है,और चेतावनी देते है कि इस तरह के कृत्य भविष्य मे ना दोराए जाए,अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल देश व्यापी आन्दोलन करेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article