अमेरिकी शोधकर्ताओं का दावा, Iodine से दूर भागेगा कोरोना वायरस

अमेरिका शोधकर्ताओं ने हाल ही में किए शोध में दावा किया है कि आयोडिन से कोरोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है। जी हां, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में यह पाया गया है कि अगर लोग अपनी नाक और मुंह को आयोडिन से धोते हैं तो इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) इस चीज को नकार चुका है। who का कहना है कि ऐसे दावे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने या फिर भगाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
पोविडोन-आयोडीन साल्यूशन से 15 सेकेंड में भागा कोरोना
अमेरिका में रिसर्चर्स ने लैब में कोरोना वायरस के एक नमूने पर तीन अलग-अलग सांद्रता के एंटीसेप्टिक पोविडीन-आयोडिन (पीवीपी- I) के साल्यूशन डाले। इसके बाद रिसर्चर्स ने पाया कि उन्होंने 0.5 फीसदी सांद्रता वाले पोविडोन-आयोडीन के साल्यूशन ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सिर्फ 15 सेकेंड लिए। वहीं शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर नाक और मुंह को आयोडीन से धोया जाता है तो इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
कोरोना वायरस को रोकने में मिला अच्छा रिजल्ट
जेएएमए ओटोलरींगोलॉजी-हेड एंड नेक सर्जरी में प्रकाशित एक अध्ययन में रिसर्च टीम ने लिखा है कि उन्होंने वायरस के खिलाफ आयोडीन के साल्यूशन को टेस्ट किया। जिसमें आयोडीन के सांद्रता का स्तर 0.5 प्रतिशत, 1.25 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत रखा गया। तीनों ही घोल ने कोरोना वायरस के खिलाफ अच्छा रिजल्ट दिया।