Biden Forgot PM Modi Name: PM मोदी का नाम भूल गए प्रेसिडेंट बाइडेन, कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पूछा- अब किसे बुलाऊं

Biden Forgot PM Modi Name: अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडेन PM मोदी का नाम भूल गए। कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पूछा अब किसे बुलाऊं।

American President Joe Biden forgot PM Modi name

Biden Forgot PM Modi Name: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में क्वाड समिट के बाद एक कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भूल गए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और जापानी पीएम फुमियो किशिदा भी मंच पर बैठे थे।

पीएम मोदी का नाम भूले जो बाइडेन

सर्वाइकल कैंसर से जुड़े प्रोग्राम को जो बाइडेन संबोधित कर रहे थे। वे इसी दौरान पीएम मोदी को संबोधन के लिए बुलाने के लिए उनका नाम लेने वाले थे, लेकिन वे मोदी का नाम ही भूल गए। करीब 5 सेकंड तक बाइडेन मोदी का नाम याद करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें नाम याद नहीं आया।

'आगे किसे बुलाया जाना है'

पीएम मोदी का नाम याद नहीं आने पर जो बाइडेन ने वहां खड़े ऑफिसर से चिल्लाकर पूछा कि आगे किसे बुलाया जाना है ? इसके बाद वहां मौजूद एक अफसर ने पीएम मोदी की तरफ इशारा किया। पीएम मोदी कुर्सी से उठ गए और एक स्टाफ ने उन्हें स्टेज पर संबोधन के लिए बुलाया। फिर मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के पास जाकर हाथ मिलाते हैं।

पहली बार नाम नहीं भूले बाइडेन

यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन किसी का नाम भूल गए हैं। जुलाई में NATO की मीटिंग के दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को पुतिन कह दिया था। थोड़ी देर बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रम्प का नाम दे दिया।

कई नेताओं के बीच असमंजस में बाइडेन

जून में हुई G7 की बैठक में बाइडेन कई विश्व नेताओं के बीच असमंजस में दिखे। बाइडेन, ऋषि सुनक, ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज, जॉर्जिया मेलोनी के साथ पैराग्लाइडिंग का आनंद ले रहे थे।

एक पैराग्लाइडर आसमान से G7 का झंडा लेकर उतरता है। जैसे ही वह उतरता है, सभी नेता उसे तालियों से स्वागत करते हैं। इस दौरान बाइडेन थोड़ी दूर जाकर किसी और को थम्स अप करते हुए दिखाई देते हैं। तभी कैमरा बाइडेन पर ध्यान केंद्रित कर लेता है।

ये खबर भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुकीं ये एक्ट्रेस, अब बिग बॉस-18 में आएंगी नजर! डांस वीडियो खूब हुआ था वायरल

इतने में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की नजर उल्टी दिशा में जा रहे बाइडेन पर पड़ती है। वे उनका हाथ पकड़कर सभी नेताओं की ओर वापस ले आती हैं। इसके बाद सभी नेता पैराग्लाइडर के साथ बातचीत करने लगते हैं।

इससे पहले G7 से जुड़े एक अन्य कार्यक्रम में बाइडेन, मेलोनी को सैल्यूट करते हुए नजर आए थे। सैल्यूट करने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:आप घर पर भी बना सकते हैं तिरुपति बालाजी के प्रसाद जैसे लड्डू, जानें प्रसादम की पूरी रेसिपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article