Russia Ukraine Conflict: अमेरिका ने बाल्टिक देशों में भेजे सैनिक और हथियार, इन दो बैंकों पर लगाया प्रतिबंध

Russia Ukraine Conflict: अमेरिका ने बाल्टिक देशों में भेजे सैनिक और हथियार, इन दो बैंकों पर लगाया प्रतिबंध america-sent-troops-and-weapons-to-the-baltic-countries-imposed-sanctions-on-these-two-banks

Russia Ukraine Conflict: अमेरिका ने बाल्टिक देशों में भेजे सैनिक और हथियार, इन दो बैंकों पर लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन संकट के बीच दोनों देशों की सीमा पर हालात बिगड़ने के आसार हैं। रूस की संसद ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत वे अपनी सेना को दूसरे देश में कार्रवाई करने के लिए भेज सकते हैं। इसे लेकर पुतिन ने कहा कि अभी उनके पास सारे विकल्प खुले हैं। दूसरी तरफ यूक्रेन में रूस की तरफ से उठाए जा रहे इन कदमों का पश्चिमी देशों ने माकूल जवाब देने का फैसला किया है। जहां पहले जर्मनी और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाए तो वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश को संबोधित करते हुए रूस पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि रूस पर महत्वपूर्ण प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है।

बाइडन ने दो बैंकों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा कीबाइडन ने दो बैंकों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है। इसे उन्होंने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की"पहली किश्त" बताया। बाइडन ने दो बड़े बैंकों- वीईबी (VEB) और रूसी सैन्य बैंक से जुड़े व्यापार को अवरुद्ध करने और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणालियों से रूसी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को काटने की घोषणा की। बाइडन ने कहा कि ये कदम पिछले उपायों से"बहुत आगे" हैं और रूसी सरकार को अपने संप्रभु ऋण के लिए पश्चिमी वित्तपोषण से दूर कर देंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article