अमेरिका, रूस, कनाडा और फिनलैंड सेमीफाइनल में

एडमंटन, तीन जनवरी (एपी) अमेरिका ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए स्लोवाकिया को 5-2 से हराकर विश्व जूनियर आइस हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अमेरिका सोमवार को होने वाले सेमीफाइनल में फिनलैंड का सामना करेगा जबकि अन्य सेमीफाइनल कनाडा और रूस के बीच खेला जाएगा।
क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में फिनलैंड ने आखिरी क्षणों में गोल करके स्वीडन को 3-2 से हराया जबकि मेजबान कनाडा ने चेक गणराज्य को 3-0 और रूस ने जर्मनी को 2-1 से पराजित किया।
अमेरिका पूल बी के अपने शुरुआती मैच में रूस से हार गया था लेकिन इसके बाद उसने आस्ट्रिया, चेक गणराज्य और स्वीडन पर आसान जीत दर्ज की थी।
एपी
पंत
पंत